ग्रामीण ओलम्पिक के लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई
श्रीगंगानगर, । राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2021 के लिये खिलाड़ियों का पंजीयन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2021 कर दी गई है।मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा ने बताया कि युवा मामलें एवं खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों का पंजीयन ऑफलाईन के आदेश पारित हुए थे। खिलाड़ी अपना ऑफलाईन पंजीयन फार्म निर्धारित प्रपत्र में भरकर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा प्राप्त ऑफलाईन आवेदनों को आरजीओके पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु गठित पंचायत स्तरीय समिति द्वारा खिलाड़ियों का ऑनलाईन/ऑफलाईन पंजीयन आदि का कार्य सम्पादित करने के लिये गठित पंचायत समितिवार नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारी मॉनिटरिंग कर यथा समय पर खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन फार्म अपलोड करवाते हुए प्रगति प्रतिवेदन जिला परिषद को प्रेषित करेंगे।
-------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे