आरएएस परीक्षा को लेकर बुधवार सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक इंटरनेट सेवा निलंबित रहेगी
अतः उपर्युक्त परिस्थितियों को देखते हुए कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु लोक सुरक्षा एवं लोक आपात के दृष्टिगत बीकानेर संभाग के अन्तर्गत आने वाले जिलों यथा- बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के संपूर्ण क्षेत्र में 2जी, 3 जी, 4 जी, डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, वाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया सेवा 27 अक्टूबर को प्रातः 06 AM से दोपहर 02 PM तक अस्थाई रूप से निलंबित रहेगी। इस दौरान लैंड लाइन फोन कॉल, मोबाइल फोन कॉल, लीज लाइन और ब्रॉडबैंड को इससे अलग रखा गया है। आदेश में लिखा गया है कि सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने व अवेहलना नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करेगा तो वह सक्षम विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे