महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जाॅंच शिविर का आयोजन आज
श्रीगंगानगर, । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर द्वारा संचालित पेन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच अभियान के तहत 14 अक्टूबर 2021 को संपूर्ण जिले में चिकित्सा विभाग के समन्वय से महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जाॅंच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर जिला मुख्यालय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ख्यालीवाला व समस्त तालुका मुख्यालय रायसिंहनगर, अनूपगढ़, सूरतगढ़, श्रीकरणपुर, सादुलशहर, पदमपुर, घड़साना, श्रीविजयनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित किये जाएंगे।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पवन कुमार वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य जाॅंच शिविर में आने वाली महिलाओं को उनके अधिकारों एवं हित संरक्षण से संबंधित कानून की जानकारी देने हेतु प्रत्येक शिविर पर एक हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। हेल्पडेस्क के संचालन हेतु एक पैरालीगल वाॅलियन्टर को नियुक्त किया गया है। जिले की समस्त महिलाओं से अपील की जाती है कि उक्त जाॅंच शिविर में पहुॅंचकर निशुल्क स्वास्थ्य जाॅंच एवं हेल्पडेस्क के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाएॅं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे