अनुज्ञा पत्रधारी व्यक्तियों के शस्त्र जमा किए जाएंगे
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री जाकिर हुसैन ने पंचायती राज आम चुनाव 2021 के दौरान जिले में स्वतंत्र व निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता अपने मत का उपयोग स्वतंत्रा व निर्भिक होकर कर सके, इसके लिए अनुज्ञा पत्रधारी व्यक्तियों के शस्त्र जमा किए जाएंगे।उन्होने बताया कि कानून व्यवस्था मशीनरी को चुनाव संबंधित अपराधों की रोकथाम व नियंत्रण हेतु निर्देश दिए गए है कि आवश्यक कानूनी प्रावधानों के अनुसार प्रभावी कार्यवाही करने का श्रम करे। इसके अलावा जो जमानत पर छूटे हुए हो, जिनकी पृष्टभूमि अपराधिक रही हो, जो किसी निर्वाचन के दौरान या अन्य किसी समय दंगा फसाद में सम्मलित रहे हो या जिनके विरूद्व कमजोर तबके के लोग डराने धमकाने की शिकायत करे, ऐसे अनुज्ञा पत्रधारी व्यक्तियों के शस्त्र चुनाव कार्य सम्पन्न होने तक जमा कर लिए जाए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे