बाल कल्याण को लेकर कार्यशाला आयोजित
श्रीगंगानगर, । जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित बाल अधिकार सप्ताह अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पवन कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिलें में संचालित विशेष किशोर पुलिस इकाई, बाल कल्याण समिति, शिक्षा विभाग, चाईल्ड लाईन एवं अन्य बाल हितधारकों, बाल देखरेख संस्थाओं के साथ वर्चुअल बाल लैंगिक हिंसा विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री पवन कुमार वर्मा द्वारा प्रतिभागियों को पोक्सो एक्ट 2012 एवं नियम 2020 क्या है और न्यायपालिका व बाल कल्याण समिति की इसकी भुमिका के बारे में अवगत करवाते हुए बताया गया कि वर्तमान समय में बच्चों पर हो रही लैंगिक हिंसा से बाल हितधारकों सहित आमजन को भी सजग होना पड़ेगा। अपने बचपन में लैंगिक हिंसा के शिकार बच्चों को अपने पुरे जीवन उस घटना का दंश झेलना पड़ता है, जो उसके मानसिक विकास को ही नहीं बल्कि शारिरिक विकास और सामाजिक गतिविधियों को भी प्रभावित करता है।
विशेष लोक अभियोजक, पोक्सो कोर्ट के श्री गुरचरण सिंह रूपाणा द्वारा बताया गया कि माननीय न्यायालयों द्वारा इन प्रकरणों पर त्वरित सुनवाई एवं कार्यवाही संपादित की जा रही है, परन्तु पोक्सों एक्ट के तहत प्रकरणों में वृद्धि एक बहुत ही चिंता का विषय बनता जा रहा है। बाल कल्यााण समिति, श्रीगंगानगर से श्री हुक्माराम नायक कार्यवाहक अध्यक्ष, श्री आनन्द कुमार मारवाल, श्रीमती वंदना गौड़, श्री विपिन कुमार सांखला सदस्य द्वारा बताया गया कि बाल कल्याण समिति देखरेख एंव संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को राहत प्रदान करने एंव उचित देखरेख व पर्यवेक्षण हेतु हर समय उपलब्ध है। कोई भी बच्चा या अभिभावक अपनी शिकायत चाईल्ड हैल्प लाईन 1098 पर कर सकते है जिसकी सूचना चाईल्ड लाईन द्वारा हमारे पास तुरन्त पहंुचाई जाती है। सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग, श्री गंगानगर श्री प्रेमाराम द्वारा बताया गया कि विभाग समय-समय पर बाल लैंगिक हिंसा एवं बच्चों के विरूद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता अभियान चला रहा है। जिससे कि बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सकें। बाल अधिकारिता विभाग आमजन से अपील करता है कि यदि कहीं भी बाल लैंगिक हिंसा होती दिखाई देती है तो इसकी सूचना तुरन्त चाईल्ड हैल्प लाईन 1098 एंव पुलिस कन्ट्रोल रूम 100 नम्बर पर आवश्यक रूप से देकर अपने व अपने आस-पास के बच्चों को सुरक्षित करने में हमें सहयोग प्रदान करें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे