Advertisement

Advertisement

खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता अच्छी हो जिन कार्मिकों ने राशन उठाया, उनसे वसूली की जाए

 खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता अच्छी हो


जिन कार्मिकों ने राशन उठाया, उनसे वसूली की जाए
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि मिड-डे-मिल सहित जो भी पोषाहार व राशन वितरित होता है, उसकी गुणवत्ता भली प्रकार से देखी जाए, क्योंकि मानव जीवन से जुडी खाद्य वस्तु शुद्व व गुणवतापूर्ण होनी चाहिए।
जिला कलक्टर सोमवार को कलैक्ट्रेट सभाहॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आमजन को लाभ मिलना चाहिए। बैठक में जानकारी दी गई कि 23056 नागरिकों को आयुष्मान भारत में लाभ दिया गया तथा उपचार के बदले चिकित्सीय संस्थाओं को 16 करोड रूपये का भुगतान किया गया है। उन्होने कहा कि शुद्व के लिए युद्व कार्यक्रम में नमूने लिए जाए। अब तक 123 नमूने लिए जिसमें से 11 अमानक पाए गए है।
जिला कलक्टर ने कहा कि गंगानगर नगर परिषद सहित नगरपालिकाओं में एमएलओ के साथ-साथ फोंगिंग से छिड़काव नियमित रूप से करते रहे, जिससे आमजन को मच्छरों से निजात मिल सके। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अक्टूबर माह का राशन वितरित किया जा रहा है तथा नवम्बर माह का उठाव जारी है। जिला कलक्टर ने कहा कि जिन राजकीय कार्मिकों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन लिया है, उसकी वसूली की जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि लगभग 116 कार्मिकों से वसूली शेष है।
जिला कलक्टर ने कहा कि चिकित्सा विभाग राज्य सरकार के निर्देशानुसार मौसमी बीमारियों, कोविड व डेंगू रोग की रोकथाम के लिए रैण्डम नमूने लिए जाए। वर्तमान में 235 नमूनों से बढाकर 500 नमूने प्रतिदिन लिए जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि 338 ग्राम पंचायतों में लगभग 42000 श्रमिक कार्यरत है। जिले में 6118 व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए है। जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास व सार्वजनिक निर्माण विभाग को पुलिस थानों में बनने वाले स्वागत कक्षों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, बीससूत्री कार्यक्रम, सीमान्त क्षेत्र विकास योजना, एमएलए लैड से संचालित निर्माण व विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई, जो कार्य पूर्ण हो गए है, उनकी सीसी जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति, विधुत कृषि कनैक्शन, डिग्गी निर्माण, फव्वारा पद्वति, सौलर, पशुओं के टीकाकरण, घर-घर औषधिय पौध वितरण की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में 181 हैल्प लाईन में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता श्रीमती कमला अलारिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार मीणा, आयुक्त नगर परिषद श्री सचिन यादव, आरसीएचओ डॉ0 एच.एस. बराड़, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, उपनिदेशक कृषि श्री जी.आर. मटोरिया, सहायक निदेशक उधान प्रीति गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता जल संसाधन श्री धीरज चावला, अधीक्षण अभियन्ता पीडब्ल्यूडी श्री सुमन विनोचा, अधीक्षण अभियन्ता आरयूआईडीपी श्री आशीष गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement