हनुमानगढ,। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत गुरुवार को पीलीबंगा तहसील की अयालकी ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी और एसडीएम पीलीबंगा श्री रणजीत कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत अयालकी में अभियान की प्रारंभिक तैयारियों के दौरान लगभग 50 वर्षो से लम्बित संयुक्त खाते की भूमि (भंवर सिंह-मदन सिंह पुत्र बहादर सिंह राजपूत, भंवरी पुत्री बहादुर राजपूत, संजीव कुमार बिरम कुमार पुत्र रामप्रताप कुम्हार, सुगनी देवी पत्नी बख्तावर सिंह राजपूत, कालूसिंह पुत्र नान सिंह राजपूत इन्द्र सिंह पुत्र नान सिंह, गोरीशंकर पुत्र केसरा राम चम्पा देवी देवी पत्नी केसराराम ब्राह्मण, अरविन्द कुमार पुत्र प्रहलाद कुमार, शालु देवी पत्नी अरविन्द कुमार, सावित्री पत्नी प्रहलाद जाट) का सहमति से विभाजन हेतु चिन्हित किया गया। जिनकी विभाजन हेतु आपसी सहमति नहीं हो रही थी।
तहसीलदार पीलीबंगा के निर्देशानुसार भू-अभिलेख निरीक्षक व पटवारी हल्का द्वारा समस्त काश्तकारों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित कर खाता विभाजन के लाभों की जानकारी देते हुए सहमति से खाता विभाजन हेतु प्रोत्साहित किया गया। खाता विभाजित नहीं होने के उन्हे राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभ लेने में समस्या रहती थी एवं किलेवार विभाजन का अभाव होने के कारण विवाद की संभावना रहती थी तथा पूर्व में कब्जा के संबंध में इनका आपस में खूनी संघर्ष भी हो चुका है। राजस्व विभाग के सराहनीय प्रयासों से उक्त काश्तकार शिविर में उपस्थित आये तथा खाता विभाजन हेतु सहमत हुए।
शिविर के दौरान समस्त आवश्यक समस्त आवश्यक दस्तावेज आदि तैयार कर गुरूवार को पीलीबंगा एसडीएम श्री रणजीत कुमार, तहसीलदार श्री विनोद कुमार, गोलूवाला उप तहसीलदार श्रीमती पूनम कंवर, गोलूवाल भू अभिलेख निरीक्षख श्री हसंराज सिंवर, हल्का अयालकी पटवारी श्री रूपराम द्वारा खाता विभाजन आदेश सौंपकर राहत प्रदान की गई। उक्त काश्तकारों ने कहा कि संयुक्त खाते का विभाजन होने पर बहुत खुशी हुई है। वे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के आभारी है तथा प्रशासन गांवो के संग अभियान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद प्रेषित करते हैं। राजस्व विभाग का विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते है कि उनका असंभव प्रतीत होने वाले कार्य को उन्होंने स्वयं प्रयास कर किया है। उनके द्वारा अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे