Advertisement

Advertisement

शिविर में मौके पर ही किसान सेवा केन्द्र हेतु भूखण्ड आवंटन कर निःशुल्क पट्टा किया जारी

हनुमानगढ़,। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत नोहर तहसील की ग्राम पंचायत सरंगसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी व एसडीएम श्रीमती श्वेता कोचर ने बताया कि शिविर में कृषि विभाग द्वारा नव सजित कृषि पर्यवेक्षक मुख्यालय सिरंगसर में किसान सेवा केन्द्र हेतु भूखण्ड आवंटन एवं पट्टा जारी करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी श्रीमती श्वेता कोचर एवं सरपंच श्री रजीराम ज्याणी की पहल पर किसान सेवा केन्द्र भवन निर्माण हेतु भूखण्ड आवंटन कर निशुल्क पट्टा जारी किया गया। जिससे पंचायत के 1500 कृषकों को उन्नत खेती की तकनिकी जानकारी का प्रत्यक्ष लाभ मिल पायेगा।

शिविर में एडीएम नोहर श्री भागीरथ सांख, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती श्वेता कोचर, प्रधान श्री सोहन ढिल, तहसीलदार श्री ओमप्रकाश, विकास अधिकारी श्री जुल्फीकार, नायब तहसीलदार श्री विनोद मीणा, सहायक कृषि अधिकारी श्री रामकुमार स्वामी, सरपंच श्री रजीराम ज्याणी, ग्राम विकास अधिकारी श्री पालाराम सिवर, पंचायत समिति सदस्या मंगेज चौधरी एवं गणमान्य व्यक्ति तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement