संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने की समीक्षा
चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए: संभागीय आयुक्त
श्रीगंगानगर,। संभागीय आयुक्त बीकानेर श्री भवंरलाल मेहरा ने कहा कि पंचायती राज आम चुनाव 2021 के दौरान गंगानगर जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था अच्छी बनी रहनी चाहिए। जिले में सामान्य व्यवस्था अच्छी होगी तो कानून व्यवस्था भी अच्छी बनी रहेगी।
श्री मेहरा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में पंचायती राज चुनाव की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में जितने मतदान केन्द्र व सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये है, उनकी सूचना प्रकाशित कर दी जाये। मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ विधुत एवं एमरजेंसी विधुत की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री चैक लिस्ट के अनुसार मिलान कर ले। उन्होंने वाहन व्यवस्था, संग्रहण, ईवीएम संग्रहण स्थल, मतगणना स्थल व स्ट्रॉंग रूम इत्यादि की समीक्षा की।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान उम्मीदवारों को आदर्श आचार संहिता की पूरी जानकारी दे। चुनाव में बिना स्वीकृति के कोई वाहन प्रचार न करे। स्वीकृत वाहनों के शीशे पर स्वीकृति पत्र चस्पा होना चाहिए। लाउडस्पीकर रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक उपयोग नहीं होना चाहिए तथा उम्मीदवार भी स्वीकृति लेकर लाउडस्पीकर का उपयोग कर सकेंगे। चुनाव के दौरान अवैध शराब पर अंकुश लगना चाहिए तथा किसी भी क्षेत्रा में चुनाव के दौरान मदिरा का वितरण इत्यादि किसी हालत में नहीं होना चाहिए। गरीब व पिछड़े क्षेत्र पर ज्यादा ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में किसी प्रकार की सामग्री या चित्र चस्पा नहीं होने चाहिए। स्थानीय कार्मिक, ग्राम सेवक, पटवारी व शिक्षक इत्यादि राजनैतिक गतिविधियों से दूर रहे। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
चुनाव के दौरान अवैध लीकर को लेकर मिशन मोड में काम करेः पुलिस महानिरीक्षक
पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर श्री प्रफुल कुमार ने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील या ऐसे क्षेत्र जहां आशंका हो, वहां अतिरिक्त जाब्ता व फ्लैग मार्च किया जाये। उन्होंने कहा कि मोबाईल पार्टियों का एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र तक टाईम रिस्पोंस देख ले। अगर समय ज्यादा लग रहा हो तो अतिरिक्त मोबाईल पार्टी का गठन करे। उन्होंने कहा कि अंतरर्राज्जीय व अंतर जिला सीमाओं पर चौकसी के साथ-साथ चैकपोस्ट बनाई जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान संसाधन पूरे है। आवश्यकता के अनुरूप जाब्ता बढ़ा सकते है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मदिरा का उपयोग न हो तथा अवैध लीकर को लेकर मिशन मोड में कार्य किया जाये। असामाजिक तत्वों को पाबंद किया जाये तथा ईवीएम की सुरक्षा के लिये गार्ड व सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। जिले मेें नशीली दवाओं को लेकर भी प्रभावी कार्यवाही की जाये।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे