पंचायत समिति सदस्य के लिये दो वाहन अनुमत: जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर तैयारियां कर ली गई है तथा मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। चुनाव में लगी टीम पूरी समन्वय के साथ काम कर रहे है तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार स्वतंत्रा व निष्पक्ष चुनाव करवाने में सफल होंगे। श्री हुसैन ने मतगणना स्थल, संग्रहण स्थल की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन स्थलों का दो-दो बार निरीक्षण कर लिया गया है। ईवीएम का प्रथम रेण्डेमाईजेशन राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। राजनैतिक दलों को जिला परिषद सदस्य चुनाव में 1.50 लाख रूपये व पंचायत समिति सदस्य चुनाव में 75 हजार रूपये खर्च कर सकता है, की जानकारी दे दी गई है। जिला परिषद का सदस्य चुनाव के लिये तीन वाहन व पंचायत समिति सदस्य के लिये दो वाहन अनुमत है। मतदान प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा तथा जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष प्रारम्भ कर दिया गया है।
550 असामाजिक तत्वों को पाबंद कियाः पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिये पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है तथा अंतरर्राज्जीय व अंतर जिला की सीमाओं पर सात चैकपोस्ट प्रभावशील है। असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 550 को पाबंद किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पर्याप्त सुरक्षा जाब्ता रहेगा। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त जाब्ते की व्यवस्था की गई है। एरिया व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे। जिले में अब तक 5 हजार 500 शस्त्रा जमा किये गये है।
चुनाव के दौरान 1435 मतदान केन्द्र होंगे: एडीएम प्रशासन
एडीएम प्रशासन एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि ईवीएम का प्रथम रेण्डेमाईजेशन हो चुका हैं तथा 5 दिसम्बर को द्वितीय रेण्डेमाईजेशन होगा। जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिये 1435 बूथ बनाये गये है तथा सहायक मतदान केन्द्र भी बनाये है। मतदान दलों का गठन कर लिया गया है तथा 5 दिसम्बर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। 11 दिसम्बर को प्रथम चरण के मतदान दलों को, द्वितीय चरण के लिये 14 दिसम्बर को तथा तृतीय चरण के लिये मतदान दलों को 17 दिसम्बर को राजकीय महाविधालय से रवानगी दी जायेगी।
श्री पंवार ने बताया कि 3 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा तथा 4 दिसम्बर को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के लिये तैयार मतदाता सूची का उपयोग किया जायेगा तथा इसकी जानकारी राजनैतिक दलों व उम्मीदवारों को दी गई है। मतदान केन्द्रों पर मतदान दलों के लिये ठहरने, बिस्तर, गर्म पानी की व्यवस्था के साथ-साथ एमरजेंसी लाईट की व्यवस्था के निर्देश दिये गये है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सहीराम, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी, उपनिदेशक डीओआईटी श्रीमती रूचि गोयल, अधिशाषी अभियंता श्री पवन कुमार, कार्यालय अधीक्षक श्री जगदीश कामरा, एनआईसी से श्री अश्वनी कुमार तथा श्री परमजीत सिंह सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे