Advertisement

Advertisement

चुनाव को लेकर उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित

 चुनाव को लेकर उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसार पंचायती राज आम चुनाव में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिले के सभी उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित किए जा रहे है।
उपखण्ड कार्यालय श्रीगंगानगर में चुनाव को लेकर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0154-2445086, रायसिंहनगर उपखण्ड कार्यालय में 01507-220131, सूरतगढ कार्यालय में 01509-220638, सादुलशहर कार्यालय में 01503-222032, अनूपगढ कार्यालय में 01498-252900, श्रीकरणपुर कार्यालय में 01501-228434, घडसाना कार्यालय में 01506-251600, श्रीविजयनगर कार्यालय में 01498-231880 तथा पदमपुर उपखण्ड कार्यालय में संचालित नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 01505-232023 कार्यरत है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि जिला मुख्यालय पर चुनाव को लेकर संचालित नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नम्बर 1950, दूरभाष नम्बर 0154-2444540 एवं 0154-2445076 और ईमेल mcmc2021sgnr@gmail.com पर चुनाव से संबंधित सूचना या शिकायत की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement