मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया
श्रीगंगानगर,। संभागीय आयुक्त श्री भंवरलाल मेहरा गुरूवार को ज़िले के दौरे पर रहे। उन्होंने ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन व अन्य ईआरओ से मतदाता सूचियों को लेकर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश भी दिए।श्री मेहरा गंगानगर एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, सादुलशहर एसडीएम श्री दयानन्द रूयल व श्रीकरणपुर के एसडीएम एसडीएम श्री सुभाष चन्द के साथ वर्ष 2022 के लिए मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूचियों के तहत फ़ॉर्म नम्बर 6, 7, 8 में किये जा रहे संशोधन का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य संतोषजनक पाए गए
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे