अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढाई
हनुमानगढ, । पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र की अंतिम तिथि आगे बढा दी गई है। अब छात्रवृति के लिए 15 जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अमर सिंह ढाका ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त राजकीय एवं गैर राजकीय शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत कोई भी अल्पसंख्यक विद्यार्थियों आवेदन कर सकता है। उन्होने बताया कि पात्र अभ्यर्थी को अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्था के संस्था प्रधान की सहायता से सम्पूर्ण औपचारिकताएं पूर्ण कर आवेदन करना होगा। आवेदन नेशनल स्कॉलरशिप वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यू डोट स्कॉलरशिप डोट जीओवी डोट इन पर भरा जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर थी।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे