Advertisement

Advertisement

कोविड उपयुक्त व्यवहार एवं वैक्सीनेशन जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित

 कोविड उपयुक्त व्यवहार एवं वैक्सीनेशन जागरूकता को लेकर कार्यशाला आयोजित

श्रीगंगानगर,। नेहरू युवा केन्द्र श्रीगंगानगर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूनिसेफ टीम राजस्थान के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम केन्द्र में आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में श्री जमीर अनवर (यूएनवी, एसबीसीसी) ने स्वयंसेवकों को कोविड से बचाव हेतु उपयुक्त व्यवहार के संबंध में आवश्यक जानकारी दी तथा वर्तमान में बढ़ रहे कोविड के नए वेरिएंट को लेकर बचाव एवं जागरूकता हेतु जानकारी विस्तृत रूप से दी।
यू एन वी जिला समन्वयक श्री अनिरुद्ध सिंह ने स्वयंसेवकों को 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रोत्साहन देने की बात करते हुए जिले में वर्तमान वैक्सीनेशन की स्थिति साझा कर कम वैक्सिनेटेड वाले गांवों में कार्य कर वैक्सीनेशन की गति को बढ़ावा देवें। कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह शेखावत ने विजय दिवस की अहमियत बताते हुए स्वयंसेवकों को 1971 में शहीद हुए जवानों को याद करने तथा वर्तमान में चल रहे कोविड को भी हम तभी पराजित कर पाएंगे जब हम वैक्सीन रूपी कवच से खुदको सुरक्षित रखेंगे। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुश्री वर्षा सुइवाल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नेहरू युवा केन्द्र के वर्तमान में चल रहे कार्यक्रमों एवं अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement