जिला स्तर पर आज( गुरूवार) पहली बार आयोजित होगा इन्वेस्टमेंट समिट, जिला प्रभारी मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल होंगे मुख्य अतिथि
टाउन स्थित राजवी पैलेस में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा इन्वेस्टमेंट समिट
जिले में इन्वेस्ट करने वाले उद्यमियों के साथ 25 होंगे मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग( एमओयू), 04 होंगे लेटर ऑफ इंटेंट( एलओआई)
हनुमानगढ़,। इन्वेस्ट राजस्थान निवेश सम्मेलन के अंतर्गत राज्य में पहली बार जिला मुख्यालय पर इन्वेस्टमेंट समिट आयोजित होने जा रहे हैं। जिले में गुरूवार को जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट आज( गुरुवार, 23 दिसंबर 2021) टाउन स्थित राजवी पैलेेस में सुबह 11 से 2 बजे आयोजित होगा।जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू ने बताया कि इन्वेस्टमेेंट समिट में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री और आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार व समन्वय, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल होंगे। उन्होने बताया कि जिला स्तरीय समिट में जिले में इन्वेस्ट करने वाले या इन्वेस्ट करने की इच्छा रखने वाले उद्यमियों के साथ कुल 25 एमओयू( मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) और 04 एलओआई ( लेटर ऑफ इंटेंट) किए जाएंगे। इन्वेस्टमेंट समिट में भारत और भारत के बाहर विदेशों में व्यापार करने वाले हनुमानगढ़ के व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया है।
श्रीमती सिद्धू ने बताया कि सरकार ने निवेश के लिए मोटे तौर पर 10 क्षेत्र, कृषि तथा कृषि प्रसंस्करण, ऑटो एंड ऑटो कॉम्पोनेंट्स, ईवी, केमिकल, एण्ड पैट्रोकैमिकल, ईएसडीएम, आईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, माइन, मिनरल्स तथा सिरेमिक, नवीकरणीय ऊर्जा, टैक्सटाइल तथा पर्यटन तय किये गए हैं।हनुमानगढ़ जिले में कॉटन जिनिंग, कृषि के अंतर्गत एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की संभावनाएं ज्यादा हैं। लिहाजा इनको लेकर संबंधित उद्यमियों से संपर्क कर उन्हें यहां एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट लगाने को लेकर प्रेरित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में उद्योग लगाने को लेकर अनुकूल माहौल बनाया गया है।
रीको के आरएम श्री सुशील कटियार ने बताया कि यह निवेश सम्मेलन राज्य सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रदेश के विकास में इनवेस्टमेंट समिट मील का पत्थर साबित हो। सम्मेलन को व्यापक और प्रभावी बनाने की दृष्टि से ही इसे जिला स्तर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिले के अप्रवासी राजस्थानियों को हनुमानगढ़ में इन्वेस्ट करने के लिेए प्रेरित किया गया है। उन्होने बताया कि रिप्स( राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम) 2019 स्कीम के अंतर्गत जिले में नए इन्वेस्टमेंट पर स्टांप ड्यूटी और लैंड कन्वर्जन में सौ फीसदी छूट दी जाएगी। साथ ही यूनिट स्थापित होने के बाद मंडी फीस और इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी पर 100 फीसदी छूट और एस जीएसटी पर 7 साल तक 75 फीसदी छूट दी जाएगी। गौरतलब है कि राज्य स्तर पर ये समिट जहां 24-24 जनवरी 2022 को जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे