जिला कलेक्टर ने किया राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के दिए निर्देश
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने बुधवार को जंक्शन में अबोहर-श्रीगंगानगर बाइपास पर बन रहे राजकीय कन्या महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का औचक निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता श्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर ने कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताया। साथ ही कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। जो संबंधित ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि विधायक चौ विनोद कुमार और जिला कलेक्टर के विशेष प्रयासों से कॉलेज बिल्डिंग निर्माण को लेकर डीएमएफटी फंड से 01 करोड़ की स्वीकृति मिली थी। जिसके अनुसरण में कार्य प्रगति पर है। छत तक कार्य हो गया है। इसी माह छत लगने की संभावना है। प्रथम फेज का कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण करना संभावित है। इसके अलावा शेष कार्य के लिए 05 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उसकी निविदाएं भी आमंत्रित कर ली गई है। निविदाएं अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय के अंदर स्वीकृति हेतु विचाराधीन है। शीघ्र ही कार्यादेश जारी कर उक्त कार्य भी प्रारंभ करवा दिया जाएगा। कुल 06 करोड़ की लागत से राजकीय कन्या महाविद्यालय का निर्माण करवाया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे