Advertisement

Advertisement

केन्द्रीय कारागृह में मानव अधिकार दिवस पर लगाया जागरूकता कैम्प

 --------

केन्द्रीय कारागृह में
मानव अधिकार दिवस पर लगाया जागरूकता कैम्प
श्रीगंगानगर,। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर द्वारा शुक्रवार को केन्द्रीय कारागृह, श्रीगंगानगर में मानव अधिकार दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के सचिव पवन कुमार वर्मा (एडीजे) द्वारा मानव अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। एडीजे वर्मा द्वारा केन्द्रीय कारागृह में निरूद्ध सजाबंदीयों को मानव के अधिकार, यथा समानता का अधिकार, स्वतंत्राता का अधिकार, जीवन का अधिकार, धर्म व राष्ट्रीयता का अधिकार आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। एडीजे ने बदीयों को बताया कि देश में किसी भी मनुष्य को धर्म, जाति, राष्ट्रीयता, नस्ल व लिंग के अधिकार से वंचित या प्रताड़ित नहीं किया जा सकता।
इस अवसर पर श्री कुलदीप व श्री अमरा राम उप कारापाल, केन्द्रीय कारागृह, श्रीगंगानगर भी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय लोक अदालत आज
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जन जागरूकता  
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर श्रीगंगानगर जिले में द्वितीय शनिवार 11 दिसम्बर 2021 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार वर्मा (एडीजे) द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिये शुक्रवार को रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रिक्शा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (एडीआर सेन्टर) श्रीगंगानगर से रवाना होते हुए शहर के मुख्य मार्ग यथा बस स्टेण्ड, गोल बाजार, रेलवे स्टेशन, क्लेक्ट्रेट रोड आदि पर चलता हुआ 11 दिसम्बर 2021 को जिले में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए आमजन को जागरूक करेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement