महिला अधिवक्ताओं ने किया बारसंघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी सम्मान
महिला अधिवक्ता बार रूम में केक काटकर दी जीत की बधाई
हनुमानगढ़।महिला अधिवक्ताओं द्वारा बुधवार बार संघ की नवनियुक्त कार्यकारिणी का सम्मान किया गया।महिला अधिवक्ता बार रूम में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रेशमी सिहाग,शकुंतला भाटीवाल,सुनीता निम्मिवाल, श्वेता चुघ,ममता प्रजापत हेमलता सिंह आदि द्वारा बार संघ अध्यक्ष मनजिंदर सिंह लेघा, उपाध्यक्ष सुमित अरोड़ा, महासचिव राजकुमार बागोरिया,कोषाध्यक्ष शालू रानी व पुस्तकालय अध्यक्ष पुनम का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में नवनियुक्त कार्यकारीणी से केक कटवाकर जीत की बधाई दी गयी।कार्यक्रम आयोजक महिला अधिवक्ताओं ने कहा कि कार्यकारिणी में दो महिला अधिवक्ताओ को स्थान मिलना सभी महिला अधिवक्ताओं के लिए गर्व की बात है।उन्होंने महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग से बनवाये गए बार रूम के लिए मनजिंदर लेघा का धन्यवाद ज्ञापित किया। बारसंघ अध्यक्ष मनजिंदर लेघा द्वारा सम्मान के लिये महिला अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में अमन,प्रियन्का,पूनम, भागवंती,विनोद, गुरप्रीत कौर,निर्मल रानी, आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे