Advertisement

Advertisement

जल उपयोक्ता संगमों के प्रथम चरण का मतदान 2 व 4 फरवरी को

 प्रथम चरण का मतदान 2 व 4 फरवरी को

मतदान प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे

श्रीगंगानगर, । गंगनहर प्रणाली 180 जल उपयोक्ता संगमों के चुनाव माह फरवरी-मार्च 2022 में करवाये जाने हैं। जिस कृषक की भूमि एक ही जल उपयोक्ता संगम के विभिन्न चकों में हैं, वह जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष के लिए केवल एक बार ही मतदान कर सकता हैं।
 अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि जिस कृषक की भूमि दो अलग-अलग जल उपयोक्ता संगमों में है, वह कृषक दोनों जगह मतदान कर सकता हैं। अगर कोई व्यक्ति दो जगह मतदान देना चाहता हैं, तो वह जिस जल उपयोक्ता संगम में मतदाता पहले मतदान करेगा, उस मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी से मतदान करने की दिनांक एवं मतदाता की क्रम सं. अंकित कर मतदान करने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करेगा। उक्त प्रमाण-पत्र के आधार पर ही मतदाता अन्य जल उपयोक्ता संगम, जहाँ उसकी जमीन हैं, वहाँ मतदान कर पायेगा।
उन्होने बताया कि एक फरवरी 2022 को सिंचाई विश्राम गृह, श्रीगंगानगर में गठित मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। प्रशिक्षण प्रातः 8.30 बजे प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण उपरांता मतदान दलों को रवाना किया जावेंगा। उन्होने कहा कि 2 फरवरी 2022 एवं 4 फरवरी 2022 को प्रथम चरण के मतदान 26 जल उपयोक्ता संगम के लिए निर्धारित केन्द्रों पर करवाये जावेगे। मतदान का समय प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक रहेगा तथा सायं 5 बजे के पश्चात मतगणना की कार्यवाही कर निर्णय घोषित किया जावेगा। माह फरवरी-मार्च 2022 में करवाये जाने हैं। जिस कृषक की भूमि एक ही जल उपयोक्ता संगम के विभिन्न चकों में हैं, वह जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष के लिए केवल एक बार ही मतदान कर सकता हैं।
 अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि जिस कृषक की भूमि दो अलग-अलग जल उपयोक्ता संगमों में है, वह कृषक दोनों जगह मतदान कर सकता हैं। अगर कोई व्यक्ति दो जगह मतदान देना चाहता हैं, तो वह जिस जल उपयोक्ता संगम में मतदाता पहले मतदान करेगा, उस मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी से मतदान करने की दिनांक एवं मतदाता की क्रम सं. अंकित कर मतदान करने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करेगा। उक्त प्रमाण-पत्र के आधार पर ही मतदाता अन्य जल उपयोक्ता संगम, जहाँ उसकी जमीन हैं, वहाँ मतदान कर पायेगा।
उन्होने बताया कि एक फरवरी 2022 को सिंचाई विश्राम गृह, श्रीगंगानगर में गठित मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। प्रशिक्षण प्रातः 8.30 बजे प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण उपरांता मतदान दलों को रवाना किया जावेंगा। उन्होने कहा कि 2 फरवरी 2022 एवं 4 फरवरी 2022 को प्रथम चरण के मतदान 26 जल उपयोक्ता संगम के लिए निर्धारित केन्द्रों पर करवाये जावेगे। मतदान का समय प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक रहेगा तथा सायं 5 बजे के पश्चात मतगणना की कार्यवाही कर निर्णय घोषित किया जावेगा। चुनाव माह फरवरी-मार्च 2022 में करवाये जाने हैं। जिस कृषक की भूमि एक ही जल उपयोक्ता संगम के विभिन्न चकों में हैं, वह जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष के लिए केवल एक बार ही मतदान कर सकता हैं।

 अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि जिस कृषक की भूमि दो अलग-अलग जल उपयोक्ता संगमों में है, वह कृषक दोनों जगह मतदान कर सकता हैं। अगर कोई व्यक्ति दो जगह मतदान देना चाहता हैं, तो वह जिस जल उपयोक्ता संगम में मतदाता पहले मतदान करेगा, उस मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी से मतदान करने की दिनांक एवं मतदाता की क्रम सं. अंकित कर मतदान करने का प्रमाण-पत्र प्राप्त करेगा। उक्त प्रमाण-पत्र के आधार पर ही मतदाता अन्य जल उपयोक्ता संगम, जहाँ उसकी जमीन हैं, वहाँ मतदान कर पायेगा।
उन्होने बताया कि एक फरवरी 2022 को सिंचाई विश्राम गृह, श्रीगंगानगर में गठित मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। प्रशिक्षण प्रातः 8.30 बजे प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण उपरांता मतदान दलों को रवाना किया जावेंगा। उन्होने कहा कि 2 फरवरी 2022 एवं 4 फरवरी 2022 को प्रथम चरण के मतदान 26 जल उपयोक्ता संगम के लिए निर्धारित केन्द्रों पर करवाये जावेगे। मतदान का समय प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक रहेगा तथा सायं 5 बजे के पश्चात मतगणना की कार्यवाही कर निर्णय घोषित किया जावेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement