प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का जिले के स्वयं सहायता समूहों को मिले अधिकाधिक लाभ- कलेक्टर
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने दिए निर्देशहनुमानगढ़,। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने कहा कि जिले के स्वयं सहायता समूहों ( एसएचजी) को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले। साथ ही इस योजना के अंतर्गत लोन को लेकर जितने भी आवेदन बैंकों के पास आएं उन्हें एलडीएम संबंधित बैंकों से क्लियर करवाएं। ताकि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। जिला कलेक्टर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 के संबंध में समीक्षा कर रहे थे।
कृषि उपज मंडी सचिव श्री सीएल वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत व लोकल फोर वोकल की जानकारी देते हुए योजना अंतर्गत कैपिटल लिंक्ड सब्सिडी 35 प्रतिशत या 10 लाख रुपए जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है। खास बात ये कि सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। ऑनलाइन ही फाइल लगती है और ऑनलाइन ही सारी प्रक्रिया होकर लोन स्वीकृत किया जाता है। इस योजना में एक जिला उत्पाद हेतु हनुमानगढ़ के गेहूं का चयन किया गया है।
कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कृषि विपणन के क्षेत्रीय उप निदेशक श्री सुभाष सहारण, राजीविका मैनेजर सुश्री शाजिया तबस्सुम, लीड बैंक मैनेजर श्री राजकुमार, नोहर मंडी सचिव श्री विष्णु दत्त शर्मा, अधिशाषी अभियंता विपणन बोर्ड श्री रामस्वरूप खटीक, उद्योग विभाग से श्री दशरथ सैन आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे