Advertisement

Advertisement

विधायक गौड़ ने किया मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण

 विधायक गौड़ ने किया मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण


एजेंसी के अधिकारियों से जानी निर्माण कार्य की प्रगति
श्रीगंगानगर,। गंगागनर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हांेने निर्माण कार्य करवा रही एजेंसी के अधिकारियों से अब हुए कार्य की जानकारी लेते हुए, जारी कार्यो की प्रगति जानी।
 विधायक श्री गौड़ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के ए (अकादमिक) ब्लॉक में ग्राउण्ड फ्लोर का काम चिनाई सहित पूर्ण हो गया है। प्रथम तल पर 90 और द्वितीय तल पर 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि चिनाई कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा प्लास्टर, चौखट, बिजली, फर्श व अन्य कार्य प्रगतिरत है। बी छात्रावास (बॉयज) में ग्राउण्ड फ्लोर पर चिनाई सहित कार्य पूर्ण हो गया है। प्रथम तल पर स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण होने के बाद चिनाई कार्य जारी है। चतुर्थ तल पर स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण होने के बाद प्लास्टर, चौखट, बिजली, फर्श व अन्य कार्य प्रगतिरत है।
सी छात्रावास (गर्ल्स) में ग्राउण्ड फ्लोर पर चिनाई सहित कार्य पूर्ण हो गया है। प्रथम तल पर स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण होने के बाद चिनाई कार्य जारी है। तृतीय तल पर स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण होने के बाद प्लास्टर, चौखट, बिजली, फर्श व अन्य कार्य प्रगतिरत है। डी छात्रावास (रेजिडेंस) में ग्राउण्ड फ्लोर से द्वितीय तल तक स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण होने के बाद ग्राउण्ड फ्लोर पर चिनाई कार्य जारी है।
निरीक्षण के पश्चात श्री गौड़ ने बताया कि गंगानगर जिले के लिए मेडिकल कॉलेज बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा नियमित रूप से इसके निर्माण कार्य की निगरानी की जा रही। उन्होने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो जाने से इस क्षेत्रा को बहुत लाभ होगा। आमजन को विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाऐं यही मिलने लगेगी, जिससे आमजन का समय व धन की बचत होगी।
श्री गौड़ ने बताया कि गंगानगर जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, नर्सिंंग कॉलेज सहित सड़कों के विकास से जिले में विकास की गंगा बही है। आने वाले समय में इन कार्यो का आमजन को लाभ मिल सकेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement