Advertisement

Advertisement

पशुपालक मेला एवं भव्य किसान गोष्ठी मार्च माह में

 पशुपालक मेला एवं भव्य किसान गोष्ठी मार्च माह में

श्रीगंगानगर, । पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ में पशुपालक मेला एवं भव्य गोष्ठी के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें भव्य किसान गोष्ठी को सफल बनाने हेतु श्री राजाराम गोदारा अध्यक्ष शिव नंदीशाला सूरतगढ़ एवं विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रेश शर्मा जिला प्रबंधक नाबार्ड श्रीगंगानगर एवं श्री सतीश जैन अग्रणी प्रबंधक पीएनबी श्रीगंगानगर एवं श्री नंदराम भाकर क्षेत्राीय प्रबंधक इफको ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता श्री अनिल धानुका ने की।
बैठक में पशुपालक मेले की तैयारियों हेतु मार्गदर्शन व चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की तथा केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. राजकुमार बेरवाल के अनुसार आए हुए अतिथि गणों ने आश्वस्त किया कि भव्य किसान गोष्ठी में किसी भी प्रकार के संसाधनों की कोई कमी नहीं रहेगी। पशुपालक मेला एवं भव्य किसान गोष्ठी पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ के परिसर में मार्च 2022 के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। कार्यक्रम को केंद्र के डॉ. अनिल घोड़ेला ने सुचारू रूप से संचालन किया एवं अंत में मुख्य अतिथि श्री अनिल धानुका ने पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ की ओर से अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement