2 मई से भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों का समय 12 बजे तक
श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग ने आदेश जारी किया है कि जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद होने का समय 2 मई से सत्रांत (17 मई 2022) तक दोपहर 12 बजे तक किया गया है, लेकिन वार्षिक परीक्षाएं यथावत समय पर संचालित होती रहेंगी। आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए ही रहेगा, अध्यापकगण पूर्व निर्धारित नियमानुसार विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे