छोटे किसानों को करें कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित
जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक आयोजितश्रीगंगानगर, । जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कृषि विपणन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना से छोटे किसानों को लाभान्वित करें।
इस अवसर पर कृषि विपणन विभाग के क्षेत्राीय संयुक्त निदेशक श्री करण सिंह ने राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के तहत प्राप्त पूंजी निवेश/सौर ऊर्जा एवं ब्याज अनुदान आवेदन प्रकरणों की जानकारी दी। उक्त प्रकरणों पर चर्चा के बाद जिला कलक्टर ने कृषि विपणन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना से छोटे किसानों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि छोटे किसान इस योजना से लाभान्वित हों और उनकी आय में वृद्धि हो।
इस अवसर पर सचिव श्री शिव सिंह भाटी, डॉ. जीआर मटोरिया, श्री सतीश जैन, श्री चन्द्रेश जैन, श्री संजय गर्ग, श्री सुभाष सहारण सहित अन्य मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे