Advertisement

Advertisement

हिंदूमलकोट और शिवपुर हैड को संरक्षित-विकसित करेगा जिला प्रशासन

 हिंदूमलकोट और शिवपुर हैड को संरक्षित-विकसित करेगा जिला प्रशासन

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित


श्रीगंगानगर,। जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। बैठक में हिंदुमलकोट और शिवपुर हैड को संरक्षित-विकसित करने पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री भानु प्रताप द्वारा अवगत करवाया गया कि बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के तहत जिले के दो प्रसिद्ध स्थलों पर जन सुविधा संबंधित विकास कार्य करवाए जाने हैं। आवश्यक चर्चा के बाद जिला कलक्टर ने बताया कि पर्यटन के दृष्टिकोण से हिंदुमलकोट और शिवपुर हैड को संरक्षित-विकसित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक प्लानिंग करते हुए कार्यकारी एजेंसी का निर्धारण, परिसंपत्ति के संचालन सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता श्रीमती कमला अलारिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहम्मद जुनेद, बीएसएफ के कमांडेंट श्री परमवीर सिंह, श्री पवन यादव, श्री हंसराज यादव, श्री धीरज चावला, श्री डीके सिंगल, श्रीमती नीलिमा पूनिया, श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement