पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं का होगा समाधान
श्रीगंगानगर, । संभागीय आयुक्त बीकानेर के निर्देशानुसार पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये विभिन्न अधिकारियों को उतरदायित्व दिये गये है।अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया ने बताया कि नागरिकता से संबंधित लम्बित प्रकरणों को चिन्हित करना, दस्तावेजों का परीक्षण एवं ऑनलाईन करना इत्यादि कार्यों के लिये समस्त एसडीएम, स्थायी वास के तीन प्रकरणों में आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी जोन गंगानगर द्वारा की जायेगी। भूमि आवंटन के लम्बित प्रकरणों को लेकर समस्त एसडीएम व राजस्व शाखा के प्रभारी कलेक्ट्रेट तथा विभिन्न योजनाओं में पाक विस्थापितों को रोजगार उपलब्ध करवाने को लेकर महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार अधिकारी तथा जिला परियोजना प्रबंधक आरएसएलडीसी को जिम्मेदारी दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे