अब जिले में 10 जून से व्यापक स्तर पर चलेगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
Wednesday, 8 June 2022

Home
Hanumangarh News in Hindi
Rajasthan
Rajasthan News
report exclusive
अब जिले में 10 जून से व्यापक स्तर पर चलेगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
अब जिले में 10 जून से व्यापक स्तर पर चलेगा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
मिलावटखोरों व विधिक प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्रवाई
जिले में अभियान चलाने को लेकर कलेक्टर ने ली जिला स्तरीय प्रबंधन व संचालन समिति की पहली बैठक
दूध, मावा, पनीर, आटा, खाद्य तेल इत्यादि के सैंपल लेने और सभी पेट्रोल पंपों की जांच करने के दिए निर्देश
हनुमानगढ़, । प्रदेशवासियों को शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ व औषधि उपलब्ध करवाने को लेकर राज्य सरकार ने 10 जून से प्रदेशभर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान व्यापक स्तर पर चलाने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने इस बाबत विस्तृत आदेश जारी किए हैं। जिले में 10 जून से व्यापक स्तर पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाने को लेकर जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय प्रबंधन व संचालन समिति की पहली बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्य सचिव के द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशानुसार संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले भर में दूध, मावा, पनीर, घी, आटा, बेसन, खाद्य तेल, मसालों के सैंपल लेकर निकटस्थ फूड टेस्टिंग लैब में उनकी जांच करवाएं। बाट व माप की जांच के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए। नशीली दवाओं के अवैध क्रय विक्रय को रोकथाम, नकली व अमानक औषधियों, आपत्तिजनक विज्ञापन व चमत्कारी औषधियों, नशीली व नकली औषधियों का अवैध व्यापार को लेकर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
्
जिला कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी को जिले के सभी पेट्रोल पंपों की जांच करने और जरूरत के हिसाब से तेल का सैंपल लेने के लिए भी निर्देशित किया। प्रतिदिन की कार्रवाई रिपोर्ट संबंधित दलों के द्वारा जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को दैनिक रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी। अभियान के अंतर्गत फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 एंड रूल्स 1945, ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट 1954 के प्रावधानों के उल्लंघनों के प्रकरणों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला स्तरीय समिति में इन्हें किया गया है शामिल
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को लेकर मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेशानुसार जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रबंधन व संचालन समिति का गठन करते हुए एसपी, सीएमएचओ, डीएसओ, डेयरी एमडी, उपविधि परामर्शी, सहायक औषधि नियंत्रक, सहायक लोक अभियोजक, शिक्षा व महिला बाल विकास विभाग प्रतिनिधि, व्यापार संगठन व उपभोक्ता संगठन के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।
ब्लॉक स्तरीय समिति में इन्हें किया गया है शामिल
अभियान को लेकर ब्लॉक स्तरीय समिति में उपखंड अधिकारी या विकास अधिकारी या तहसीलदार टीम लीडर होगा। वहीं सदस्य के रूप में पुलिस उपाधीक्षक, विधि माप विज्ञान अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक औषधि नियंत्रक, डेयरी के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा डीएसओ श्री राकेश न्योल, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, फूड सेफ्टी ऑफिसर श्री जीत सिंह यादव, एमडी डेयरी श्री पवन कुमार गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री हंसराज जाजेवाल, एडीपी श्री ओम प्रकाश आर्य, एडीसी श्री अशोक मित्तल, सीओ सिटी श्री प्रशांत कौशिक, उपभोक्ता संरक्षण समिति संगरिया के श्री संजय आर्य,किरयाना एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक व्यास, सामान्य शाखा से श्री वेद कुमार शामिल थे।
Tags
# Hanumangarh News in Hindi
# Rajasthan
# Rajasthan News
# report exclusive
Share This
About report exclusive news
report exclusive
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे