बैठक में खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनिज अभियंता व डीएमएफटी के सदस्य सचिव श्री घनश्याम चौहान द्वारा अवगत करवाया गया कि अभी तक 948.72 लाख रुपये के कुल 100 कार्यों के प्रस्ताव अनुमोदित कर प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इनमें से 99 कार्यों की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इसमें से 70 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है, जिनमें से 63 कार्यों में 412.17 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।
इस अवसर पर श्री जुनैद ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी और पीएचईडी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों से प्रस्तावित कार्यों की जानकारी लेते हुए उक्त कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को समय रहते पूर्ण करने के बाद ही नए कार्य शुरू किए जाए ताकि आमजन को राज्य सरकार द्वारा जारी विकास कार्यों का अधिकतम लाभ मिल सके।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरडा, डीईओ श्री अरविंदर सिंह, पीडब्ल्यूडी के एसई श्री पवन यादव, विद्युत विभाग के एसई श्री वाईके परिहार, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक श्री सुरेंद्र पूनिया, जिला कोषाधिकारी श्री मनोज मोदी, श्री प्रेमाराम, श्री सुरेंद्र बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे