जिला कलेक्टर ने नोहर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

 जिला कलेक्टर ने नोहर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण 


हनुमानगढ़, । जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने शुक्रवार को नोहर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने लेबर रूम, वार्ड, ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण किया। श्री डिडेल ने सीएचसी इंचार्ज को अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पैकेज बुक करने समेत स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चले आ रहे गेप को खत्म करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर को बताया गया कि अस्पताल के दो तीन डॉक्टर्स लंबी छुट्टी पर चल रहे हैं। जिला कलेक्टर ने इन डॉक्टर्स पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नोहर श्रीमती श्वेता कोचर, सीएचसी इंचार्ज डॉ जसवंत मीना, डॉ सुरेन्द्र, तहसीलदार श्री संजय अग्रवाल समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।   
-----

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ