Advertisement

Advertisement

डबल डेकर चेयर कार का 180 किमी रफ्तार से स्पीड ट्रायल

 डबल डेकर चेयर कार का 180 किमी रफ्तार से स्पीड ट्रायल

श्रीगंगानगर, । पश्चिम मध्य रेलवे में कोटा मंडल के नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन, लखनऊ की टीम द्वारा सोमवार को अधिकतम गति ‘‘180 किलोमीटर/घंटा’’ का ट्रायल किया गया।
 वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित मालवीय ने बताया कि यह ट्रायल आर.डी.एस.ओ. लखनऊ के संयुक्त निर्देशक/टेस्टिंग श्री राधेश्याम तिवारी के निर्देशन में किया गया। उन्होने बताया कि आर.डी.एस.ओ. लखनऊ की टीम द्वारा 06 जुलाई से डबल डेकर कोच की ट्रायल कोटा मंडल में कर रही है। 110 किमी से प्रत्येक राउंड में 10 किमी स्पीड बड़ा कर अधिकतम 180 किमी तक स्पीड ट्रायल की गई। सुबह 11.45 बजे से दोपहर 01.45 बजे तक लबान से चौमहला स्टेशनों के मध्य 180 किमी/घंटा की अधिकतम गति का ट्रायल सफल रहा।
उन्होने बताया कि इस ट्रायल में डब्ल्यूएपी5 लोको संख्या 35006 गाजियाबाद का उपयोग किया गया, जिसका संचालन हाई स्पीड ट्रेंड लोको पायलट श्री विनोद कुमार शर्मा और को-पायलट पी. के. जादौन कोटा द्वारा किया गया। अभी यह ट्रायल खाली कोच की स्थिति में किया गया है। आज के परीक्षण के बाद इसमें यात्रियों के वजन के बराबर सामग्री लोड कर कल से पुनः यही ट्रायल इसी प्रकार की जाएगी। इससे पूर्व जून माह से लगातार गति परीक्षण किया जा रहा है। जून माह से हॉट बफेट कार (पेंट्री) की दो बार इसी प्रकार 160 केएमपीएच तक खाली एवं भरी स्थिति में परीक्षण किया गया है।
 इस ट्रायल को कोटा के ट्रैफिक निरीक्षक श्री अरविंद पाठक एवं कोटा के लोको निरिक्षक श्री नाहर सिंह ने अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन लखनऊ की टीम के साथ कोआर्डिनेट किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement