Advertisement

Advertisement

कार्यशाला में दी प्रधानमंत्री फसल बीमा व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी

 कार्यशाला में दी प्रधानमंत्री फसल बीमा व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी


श्रीगंगानगर, । कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ एवं रबी 2022-23 में फसल बीमा संबंधी जारी अधिसूचना में दिये गये प्रावधानुसार फसल बीमा योजना के सन्दर्भ में जानकारी प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला, जिला स्तरीय शिकायत निराकरण समिति व जिला स्तरीय निगरानी समिति (डी.एल.एम.सी.) का आयोजन सोमवार को जिला कलक्टर श्रीमती रूकमणी रियार सियाग की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया।
 संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ0 जी.आर. मटोरिया द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ में कपास, ग्वार, मूंगफली, मूंग, धान, मोठ इत्यादि फसलों तथा किन्नू फसल के बीमा करवाये जाने बाबत् व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु बीमा कम्पनी, सी.एस.सी., बैंकर्स, को निर्धारित समय सीमा से पूर्व ही आवश्यक फसल बुवाई पेटर्न प्राप्त कर बीमा करने हेतु आग्रह किया गया। बीमा प्रतिनिधियों द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी पी.पी.टी. के माध्यम से देते हुए बताया कि फसल बीमा ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर कृषक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। वे प्राकृतिक आपदाओं की सूचना बीमा कम्पनी को भिजवा सकते हैं एवं अपनी फसल बीमा पॉलिसी की जानकारी भी इस ऐप से प्राप्त कर सकते हैं।
 उपस्थित अधिकारियों व बैंक अधिकारियों द्वारा सुझाव दिया गया कि बीमा कम्पनी द्वारा संचालित टोल फ्री नम्बर किसी भी आपात स्थिति में बंद नहीं होना चाहिए तथा समस्त कृषकों की शिकायतों का आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाकर समस्त कृषकों का बीमा कम्पनी, राजस्व विभाग व कृषि विभाग की कमेटी से फसलों में हुए नुकसान की रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा में प्रेषित की जाये। ब्लॉक स्तर पर कार्यरत बीमा प्रतिनिधि प्रत्येक सप्ताह में एक दिन आवश्यक रूप से बीमा क्लेम संबंधी समस्त सूचनाओं एवं लेपटॉप सहित उपस्थित रहकर कृषकों को जानकारी उपलब्ध करवायें।
 जिला कलक्टर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मूंग, ग्वार इत्यादि फसलों व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में किन्नू फसल का बीमा वित्तीय संस्थान अथवा सी.एस.सी. के माध्यम से करवाने के लिए सभी बैंक अधिकारियों व कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कृषकों को प्रेरित करने के लिए आग्रह किया। इसके उपरान्त बीमा कम्पनी द्वारा फसल कटाई प्रयोगों के संबंध में दर्ज आपतियों पर चर्चा की जाकर आपत्तियों को निरस्त किया गया तथा भविष्य में फसल कटाई प्रयोग के संबंध में समस्त शेड्यूल बीमा कम्पनी व संबंधित विभागों को फसल कटाई प्रयोग की दिनांक से पूर्व ही भिजवाने के निर्देश दिए गए।
कार्यशाला में प्रबन्धक नाबार्ड श्रीगंगानगऱ, अग्रणी जिला प्रबंधक, श्रीगंगानगर, विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला प्रबन्धक, सहायक निदेशक उद्यान श्रीगंगानगर, सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग श्रीगंगानगऱ, फसल बीमा हेतु वर्तमान में अधिकृत फसल बीमा कम्पनी एस.बी.आई. जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि. के राज्य एवं जिला प्रतिनिधि तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि, प्रगतिशील कृषक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement