Advertisement

Advertisement

प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिये जिला प्रभारी, सहायक जिला प्रभारी नियुक्त

 प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिये जिला प्रभारी, सहायक जिला प्रभारी नियुक्त

श्रीगंगानगर, । राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021-22 के अंतर्गत जुलाई 2022 से द्वितीय चरण (रिपीट शिविर) द्वितीय (मुख्य) चरण में निकाय स्तर पर वार्ड वाईज समाधान शिविर का आयोजन 15 जुलाई 2022 से किया जायेगा। अभियान के सफल संचालन हेतु जिला प्रभारी और सहायक जिला प्रभारी की नियुक्ति की गई है।
जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि अभियान के सफल संचालन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन को जिला प्रभारी और सचिव नगर विकास न्यास को सहायक जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रभारी व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के साथ-साथ आवेदनों के निस्तारण की मॉनिटरिंग करेंगे तथा सहायक जिला प्रभारी द्वारा नगर विकास न्यास/नगर परिषद/समस्त नगरपालिकाओं/संबंधित विभागों द्वारा अभियान के दौरान राज्य सरकार के निर्देशानुसार किये जाने वाले कार्यों की प्रतिदिन शिविर की प्रगति सूचना संकलित कर जिला प्रभारी को प्रस्तुत की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement