Advertisement

Advertisement

चिरंजीवी योजना में बढ़ाए पंजीकरण, बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने हेतु विभागों को जल्द की जाएगी जमीन आवंटित- श्रीमती रुक्मणि रियार

बिजली, पानी समेत विभिन्न विभागों एवं फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश


हनुमानगढ़ । जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी मौसमी बीमारियों समेत विभिन्न विभागों एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया। बजट घोषणाओं को लागू करने के क्रम में श्री रुक्मणि रियार ने वेद विद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय, डिजिटल लाइब्रेरी, नोहर में आईटीआई, इंदिरा गांधी वर्किंग वूमेन हॉस्टल, विवेकानंद यूथ हॉस्टल, टिब्बी में औद्योगिक एरिया, नोहर भादरा में लव कुश वाटिका, जिला मुख्यालय पर बनने वाले वेयरहाउस एवं कृषि विज्ञान केंद्र को जमीन आवंटन पर जल्द ही कार्यवाही के निर्देश दिए। सीएम-एक्सेल्स अवार्ड विनिंग प्रोग्राम पर जिले के विभागों को किए गए नवाचारों को भेजने के निर्देश दिए ।

श्रीमती रुक्मणि रियार ने चिरंजीवी योजना में पंजीकरण बढ़ाने पर जोर देते हुए इन्हें शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए तथा लगातार इस संबंध में बीसीएमएचओ के साथ बैठक करने और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देने के निर्देश दिए , नगरपरिषद को वार्डों को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार एवं कपड़े से बनी थैलियां वितरित करने तथा दुकानदारों को इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने हेतु निर्देश दिए ।पीएमएफबीवाई में पॉलिसियों का शीघ्रता से निस्तारण हो , शराब की दुकानें रात 8 बजे के बाद ना खुले इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने तथा राजीविका के तहत बनाए गए खिलौनो को भामाशाहों के माध्यम से विक्रय कर प्रोत्साहित किया जाए ।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया, एडिशनल एसपी श्री जस्साराम बोस, सीईओ श्री अशोक असीजा, सीएमएचओ श्री ओपी चाहर, डीईओ श्री हंसराज जाजेवाल, डीटीओ श्री संजीव चौधरी, आईसीडीएस उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, एसीईओ श्री सुनील छाबड़ा, समाज कल्याण अधिकारी श्री विक्रम सिंह, नगर परिषद से श्री सुभाष बंसल, एएमई श्री सुरेश चंद अग्रवाल, डीएमडब्ल्यूओ श्री अक्षित बिश्नोई, एपीआरओ श्री राजपाल लंबोरिया और अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement