धारा 144 के अंतर्गत
चुनाव परिणाम के पश्चात विजय जुलूस पर प्रतिबंधश्रीगंगानगर,। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान 25 नवम्बर को हुए मतदान के मतों की गणना 3 दिसम्बर 2023 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में होगी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अंशदीप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम विधानसभा आम चुनाव 2023 के अनुसार शांति एवं कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला श्रीगंगानगर में चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे