मतगणना हेतु अस्थाई पार्किंग का अधिग्रहण
श्रीगंगानगर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान 25 नवम्बर को हुए मतदान के मतों की गणना 3 दिसम्बर 2023 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में होगी। मतगणना हेतु अस्थाई पार्किंग स्थल के लिये अधिग्रहण आदेश जारी किये गये हैं।जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंशदीप ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत विधानसभा सादुलशहर, गंगानगर व सूरतगढ़ क्षेत्र की मतगणना में भाग लेने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस विभाग, संबंधित विभाग, उम्मीदवार, पोलिंग एजेंट इत्यादि के वाहनों की पार्किंग हेतु अस्थाई पार्किंग स्थल के लिये राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मल्टी पर्पज) श्रीगंगानगर का अधिग्रहण किया गया है। इसी तरह विधानसभा रायसिंहनगर व अनूपगढ़ के लिये डीएवी उच्च माध्यमिक स्कूल श्रीगंगानगर का अधिग्रहण किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे