जिला कलेक्टर ने की "शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान" तथा अस्पतालों में मिली खामियों की समीक्षा
अनूपगढ। जिला कलेक्टर अवधेश मीणा के अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में सांय 5 बजे बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी अस्पतालों में किये जा रहे निरीक्षण की रिपोर्ट व शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नीरज अरोडा को निर्देशित करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि हॉस्पिटल्स में शीघ्र ही सफाई कार्मिकों की संख्या बढाई जाये, एक्स-रे मशीनों को शीघ्र प्रारंभ करवाया जाये,104 वाहन को मुख्य दरवाजे पर खड़ा रखा जावे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड को नियुक्त किया जाए, जिले के सभी अस्पताल में रंग-रोगन करवाया जाए, नाहरांवाली चिकित्सालय में एएनएम को पदस्थापित करवायें। जिला कलेक्टर ने बताया कि समस्त चिकित्सालयों में बैडशीट्स साफ-सुथरी हो, सुनिश्चित करें व सप्ताह में प्रत्येक दिन वार वाईज रंग निर्धारित कर बैडशीट्स लगवाई जाये। इसके अलावा बैठक में जिला कलेक्टर ने शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान की समीक्षा की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी हेतराम खुड़िया ने अवगत करवाया कि जिले में 15 फरवरी से अभियान प्रारंभ हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार कार्रवाई करके खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे जा रहे हैं और मोबाइल वैन के माध्यम से मौके पर ही सैंपल की जांच की जा रही है। इस दौरान जिला कलक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को 15 दिन अनूपगढ मुख्यालय पर रहकर प्रतिदिन कम से कम 2 सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिये। खाद्य पदार्थों में मिथ्या छाप, असुरक्षित खाद्य पदार्थ की मिलावट, अवमानक खाद्य आदि की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। बड़ी मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेन्टस, होटल, किरयाना की दुकानों, डेयरी आदि पर अधिक से अधिक जांच करने व प्रतिदिन की गई जांच की रिपोर्ट शाम को भिजवाने के निर्देश दिये गये। उक्त अभियान हेतु जिला कार्यालय, जिला चिकित्सालय, बस स्टैण्ड व चारों ब्लॉक के कार्यालयों पर बैनर, हॉर्डिंग्स आदि लगवाने के निर्देश दिये गये।
________________________________
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे