उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की हुई बैठक
बैठक में राजकीय अस्पताल में फोटो थेरेपी मशीन क्रय करने सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
अनूपगढ,। राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनूपगढ़ की बैठक का आयोजन उपखंड अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई की अध्यक्षता में गुरुवार को सीएचसी में किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर द्वारा पिछले दिनों राजकीय अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशो की पालना में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में चिकित्सालय की गैलरी में दीवार के निचले हिस्से मे उखडे हुये प्लास्टर की जगह टाईल लगवाये जाने, आरएमआरएस के माध्यम से 2 सिक्युरिटी गार्ड राउण्ड द क्लॉक नियोजित करने, आरएमआरएस के माध्यम से अतिरिक्त 2 सफाई कार्मिक रखे जाने, संस्थान मे 2 फोटो थैरेपी मशीन क्रय करने का अनुमोदन करवाने, चिकित्सालय मे जहां-जहां से रंग निकला हुआ है, वहां रंग करवाये जाने, मरीजो हेतु प्रतिदिन अलग-अलग रंग की धुली हुई बैडशीट बिछाये जाने पर चर्चा हुई। इसके साथ ही आय व व्यय पर चर्चा व व्ययों का अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायक श्रीमती शिमला नायक, सीएचसी प्रभारी एवं आरएमआरएस सचिव डॉ राहुल जैन तथा मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश सहित अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे