Advertisement

Advertisement

ग्रामीण एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश -कहाः मनरेगा में पारदर्शिता के साथ कार्य करें अधिकारी कर्मचारी

 

ग्रामीण क्षेत्रों में निचले स्तर तक पहुंचाएं पंचायती राज विभाग की योजनाओं का लाभ

-ग्रामीण एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

-कहाः मनरेगा में पारदर्शिता के साथ कार्य करें अधिकारी-कर्मचारी

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में निचले स्तर तक पंचायती राज विभाग की योजना का लाभ पहुंचाएं।

 बैठक में मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2022.23 में करवाये गए कार्यों पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने अमृत सरोवर, आदर्श अमृत सरोवर, स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ प्लस, लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, मॉडल ग्राम पंचायत, घर-घर कचरा संग्रहण और आंगनबाड़ी शौचालय कार्य की समीक्षा की। विधायक कोष और सांसद कोष से हुए कार्यों के समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना 2021-22 में 2023-24 के कार्यों पर भी चर्चा की।

 बैठक में मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा कार्यों में किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। कार्मिक पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नियम और गाइडलाइंस के अनुरूप ही मनरेगा कार्य किए जाएं। कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मनरेगा कार्य से संबंधित पेंडिंग फाइलों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए।

 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में पहले से ही ई-फाइलिंग व्यवस्था प्रभावी है। उन्होंने एग्रीकल्चर एलाइड वर्क एंड एनआरएम के 65 प्रतिशत कार्य टारगेट को लेकर जिले के सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि सड़कों के किनारे और सिंचाई खालों के पास वृक्षारोपण करवाते हुए खेल मैदान का सौंदर्यकरण करवाया जाए। कार्य स्थल पर मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और श्रमिकों को समय पर भुगतान देने के लिए जिला कलक्टर ने बीडीओ को निर्देशित किया।

 जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में वाटर वर्क्स की डिग्गियों में नहरबंदी से पूर्व पानी का भंडारण कर लिया जावे। उन्होंने कहा कि 15 से 30 मार्च तक आंशिक नहरबंदी तथा 15 अप्रेल से 15 मई तक पूर्णतया नहरबंदी रहेगी। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणधीन कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन को लेकर गठित कमेटी द्वारा टीम को भेजकर निर्माणाधीन कार्यो का अवलोकन करके गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। जिन ग्राम पंचायतों में जल जीवन मित्र नहीं बने हैं, वहां अतिशीघ्र जल जीवन मित्र बनाएं।

 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में जो आवास बन चुके हैंए उनकी जिओ टेगिग समय पर करवाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि आचार संहिता प्रभावी होने से पहले प्रस्तावित निर्माण कार्यों को जल्द ही शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने स्तर पर कार्यों की मॉनिटरिंग करें तथा निर्माण कार्य स्थल की फोटो खींचकर ऑन रिकॉर्ड करें।

 बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मृदुल सिंह, एसीईओ श्री देशराज, एक्सईएन श्री रमेश मदान, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement