Advertisement

Advertisement

समेजा पुलिस ने 15 किलो डोडा पोस्त सहित दो गिरफ्तार किये,आमजन से अपील नशा बेचने वाले व्यक्ति की सूचना पुलिस को दे,सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा

 

समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा)पुलिस थाना अधिकारी ने टीम गठित कर राजस्थान सरकार के सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत ऑपरेशन फ्लश आउट अभियान में कार्यवाही करते हुए दो नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है।टीम द्वारा अभियुक्त छिद्र सिंह पुत्र बहाल सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी तूता वाला व बाबू सिंह पुत्र बहाल सिंह निवासी उम्र 47 वर्ष तूता वाला पंजाब 15 किलोग्राम डोडा पोस्त डंडल सहित पकड़े है।आरोपियों से नशे तस्कर में सलिप्त लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ जांच जारी है।नशा स्प्लायर को चिन्हित कर लिया है पुलिस ने जानकारी देते बताया की आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पुलिस ने आमजन से अपील की है की नशा बेचने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दे उनका नाम गुप्त रखा जायेगा।

पुलिस टीम में समेजा थाना अधिकारी विकास विश्नोई,हेड कांस्टेबल मनीराम,कॉस्टेबल कालूराम बेनीवाल,भीमसेन,वीरेंद्र कुमार शामिल थे।कार्यवाही में कांस्टेबल कालूराम की विशेष भूमिका रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement