Advertisement

Advertisement

आरपीएफ ने बचाई सीपीआर देकर यात्री की जान

 


श्रीगंगानगर। मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति फोन पर बात -बात करते अचानक गिरकर अचेत हो गया। आरपीएफ के जवानों ने तुरंत सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली। यह घटना शाम को करीब सवा पांच बजे हुई जब 67 एनपी निवासी 32 वर्षीय प्रवीण अपने चचेरे भाई अजय कुमार के साथ रेलवे प्लेटफार्म के बैंच पर बैठकर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। उसे कोटा जाने वाली ट्रेन से करणपुर जाना था। अचानक बात करते-करते वह बैंच से नीचे गिरकर अचेत हो गया। उससे काफी दूर प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक अरविंद जाखड़ व सिपाही मांगेराम, लीलाधर रूटीन गश्त कर रहे थे। मांगेराम ने उस सुवक को गिरता देखा तो तीनों भाग कर उसके पास आए और युवक के जूते उतार कर उसके हाथ-पांव मसले। उसके बाद एसआई जाखड़ ने युवक को सीपीआर देते हुए उसकी छाती के पास दोनों हाथों से पुश किया। दो-तीन मिनट बाद युवक के चेतना लौटी तो उसे बैंच पर बिठाकर पानी पिलाया। इस दौरान वहां यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। कहना गलत नहीं होगा कि अगर वक्त रहते युवक को प्राथमिक चिकित्सा नहीं दी गई होती तो बड़ा नुकसान भी हो सकता था।

"अरविंद जाखड़ एसआई आरपीएफ

  आइजी जयपुर ज्योति कुमार सतीजा के निर्देशानुसार सवारी गाड़ी संख्या 22998 को अटेंड के दौरान देखा कि एक व्यक्ति फोन से बात करते-करते अचानक गिर गया। वह यात्री बेहोशी की हालत में पसीने से भरा जमीन पर गिरा हुआ था जिसे सीपीआर देकर उक्त यात्री की जान बचाई गई।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement