Advertisement

Advertisement

समेजा क्षेत्र में ओलावृष्टि से गेंहू की फसल खत्म,मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा

 

समेजा कोठी।(सतवीर सिंह मेहरा )शुक्रवार दोपहर को अचानक हुई ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी गेंहू की पक्की फसल बर्बाद हो गई।ओलावृष्टि इतनी तेज तूफान के साथ हुई की गेंहू की बालियों से दाने निकलकर जमीन पर बिखर गए।किसान पक्की फसल को बर्बाद होते देखकर परेशान हैं,चिंतित हैं कि आखिर घर खर्च कैसे चलेगा।समेजा क्षेत्र के 17 पीटीडी,18 पीटीडी,15 पीटीडी,22 पीटीडी,बारूवाला क्षेत्र,9 एलपीएम,2 एलपीएम,68 एनपी में ओलावृष्टि से किसानों की गेंहू की फसल खत्म हो गई।ओलावृष्टि के दिन ही नायब तहसीलदार मंजीत सिंह व रायसिंहनगर तहसीलदार ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया था।मौके पर गिरदावर को विशेष गिरदावरी करने के निर्देश भी दिए।लेकिन शनिवार को किसानों के पास कोई सरकारी कर्मचारी नही पहुंचा।किसानों ने नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर समेजा उपतहसील की और कुच किया।शनिवार होने के कारण कार्यलय बंद था।मौके पर किसानों ने माकपा नेता श्योपत राम मेघवाल को बुलाया।थोड़ी देर बाद मामला सुनने के लिए समेजा कोठी उप तहसीलदार कार्यलय में कार्यरत ए.ओ.के राजेश कुमार प्रजापत कार्यलय पहुंचे।प्रजापत ने किसानों को विश्वास दिलाया कि सोमवार को गिरदावरी करवाकर नुकसान की रिपोर्ट सरकार को भेज दी जाएगी।मुआवजे की मांग को लेकर माकपा नेता श्योपत राम मेघवाल के नेतृत्व में ए.ओ.के प्रजापत को ज्ञापन सौंपा।मौके पर माकपा डायरेक्टर स्वर्ण सिंह,कामरेड कालू थोरी,किसान नेता सोनू चहल,मनिंदर सिंह 17 पीटीडी,मोहन लाल स्वामी 22 पीटीडी,रघुवीर सिंह 24 पीटीडी,लखवीर गिल,मांग सिंह 79 एनपी,बलजिंदर सिंह, काला सिंह 18 पीटीडी,सतनाम सिंह 1 एलपीएम,मनप्रीत सिंह,गुरमेल सिंह,निर्मल सिंह आदि सैकड़ों किसान पहुंचे।


ओलावृष्टि से प्रभावित फसल की गिरदावरी करके नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जावेगी।किसानों की हर संभव मदद का प्रयास किया जायेगा।

(राजेश कुमार प्रजापत कानूंगो समेजा कोठी)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement