ईवीएम कड़ी सुरक्षा व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगीः रिटर्निंग अधिकारी
श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान 19 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र गंगानगर की 8 विधानसभाओं में मतदान के पश्चात ईवीएम व अन्य चुनाव सामग्री कड़ी सुरक्षा के साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में रखी गई है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगाए गए सामान्य पर्यवेक्षक श्री मनोज कुमार ने शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व उम्मीदवारों के साथ चुनाव प्रणाली व ईवीएम की सुरक्षा को लेकर संवीक्षा बैठक की। पर्यवेक्षक ने चयनित मतदान केन्द्रों के फार्म नंबर 17ए, मतदाता रजिस्टर एवं संबंधित दस्तावेजों की संवीक्षा की।
रिटर्निंग अधिकारी श्री लोकबंधु ने बताया कि गंगानगर संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सादुलशहर, गंगानगर, करणपुर, सूरतगढ, रायसिंहनगर, हनुमानगढ, पीलीबंगा, संगरिया की ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर में रखी गई है। सुरक्षा में 24 गुणा 7 निगरानी रहेगी। सील्ड ईवीएम स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। मतगणना स्थल में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं जा सकेगा।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी, एडीएम सतर्कता श्री नरेंद्रपाल सिंह, न्यास सचिव श्री कैलाशचंद्र शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्री यशपाल आहुजा, गंगानगर संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे