अनूपगढ़। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसिंहपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें श्रीमान् जी द्वारा इमरजेंसी वार्ड में साफ-सफाई, महिला वार्ड में चद्दर बदलने एवं जांचें बाहरी से नहीं करवाने बाबत् निर्देश दिया। इसके बाद अति जिला कलक्टर महोदय द्वारा ग्राम पंचायत 59 जीबी में चल रहे नरेगा कार्य का निरीक्षण किया जिसमें मस्टरोल 53 श्रमिकों की हाजरी दर्ज थी। परंतु मौके पर 27 ही उपस्थित पाए गए जिस बाबत् विकास अधिकारी अनूपगढ़ से रिपोर्ट चाही गई है। इसके बाद श्रीमान् अति जिला कलक्टर महोदय द्वारा कृषि उपज मंडी रामसिंहपुर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें श्रमिकों द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्ष सरसों तुलाई श्रमिकों का भुगतान नहीं किया गया है। इस बाबत् डीआर काॅपरेटिव को निद्रेशित किया गया। उपस्थित काश्तकारों द्वारा धमकांटें पर तौल सही नहीं होने की शिकायत की गई जिसके लिए धमकांटों के केलिब्रेशन हेतु माप-तौल विभाग एवं सचिव कृषि उपज मंडी को निर्देशित किया गया। बारदाना पूर्ति एवं जींस के जल्द-से-जल्द उठाव हेतु एफसीआई एवं मंडी समिति को निर्देशित किया गया। इसके बाद अति. जिला कलक्टर महोदय द्वारा पटवार मंडल 59 जीबी का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें रिकाॅर्ड, नामांतकरण एवं दैनिक डायरी हेतु श्रीमान् जी द्वारा निर्देशित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे