जिला कलक्टर ने किया नरेगा कार्यो का निरीक्षण
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर लोकबंधु ने शनिवार को चक 3 वाई, 5 वाई व 4 जैड में चल रहे नरेगा कार्यो व श्रमिकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेट द्वारा मैजरमेंट की सही जानकारी नहीं होने पर मेट को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित श्रमिकों की संख्या तथा भुगतान को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने रेलवे लाईन के ट्रेक सुदृढीकरण के कार्य में लगे श्रमिकों की संख्या व कार्य का निरीक्षण किया। यह कार्य रेल अधिकारियों की देखरेख में करवाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पक्का खाला, पट्टडा सुदृढीकरण कार्य को देखा तथा मौके पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ तकनिकी सहायक ने टॉस्क को लेकर संतोषजनक जवाब नही देने पर असंतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में टॉस्क की पूरी जानकारी रखने की हिदायत दी गई। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता श्री रमेश मदान तथा विकास अधिकारी श्री भंवर लाल स्वामी भी मोजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे