जिला कलक्टर ने प्रस्तावित बंद को लेकर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
अनूपगढ़। अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण को लेकर 21 अगस्त को प्रस्तावित बंद के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री अवधेश मीना की अध्यक्षता में जारी वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश देते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कहा कि अपने-अपने ब्लॉक स्तर पर आयोजनकर्ताओं और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था और शान्तिपूर्ण माहौल बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आमजन को बताएं कि अफवाहों पर ध्यान न देकर प्रस्तावित बंद के दौरान कानून व्यवस्था की समुचित पालन करें। कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले असामाजिक और अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान आपातकालीन सेवाएं बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके लिये ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने सोशल मीडिया से फैलने वाली अफवाहों पर विशेष रूप से निगरानी रखने के लिये कहा और अगर इस तरह की अफवाह पाई जाती है, तो तत्काल कार्यवाही की जाये। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में मुख्य चौराहों पर विशेष रूप से निगरानी एवं चौकसी बढ़ाई जाये। जो भी विरोध में शामिल हो, उन पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। सभी अधिकारी फील्ड विजिट पर रहे और मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्री रमेश मोर्य ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर आयोजनकर्ताओं और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर कानून व्यवस्था को बनाये रखेंगे। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक अधिकारी छोटे से कस्बे से लेकर ग्राम पंचायत तक विशेष रूप से निगरानी रखेंगे। ब्लॉक अधिकारी अपने स्तर पर सभी चौकियों पर बीट कॉस्ंटेबल को एक्टिवेट करेंगे। उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान चौक, मुख्य चौराहें जहां मुख्य रूप से मूर्तियां स्थापित है, विशेष रूप से निगरानी रखेंगे। ब्लॉक स्तर पर पुलिस अधिकारी ये विशेष रूप से ध्यान रखेंगे फोर्स, जैकेट, हेलमेट इत्यादि में होना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में एडीएम श्री ओपी सहारण, एडीशनल एसपी श्री सुरेन्द्र कुमार, उप अधीक्षक श्री अमरजीत चावला, पीडब्ल्यूडी के एसई श्री भीमसेन सहित अन्य ब्लॉक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर, समस्त ब्लॉक उपखण्ड अधिकारी, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, समस्त तहसीलदार, समस्त विकास अधिकारी पंचायत समिति, समस्त पुलिस थानाधिकारी, समस्त आयुक्त, अधीशाषी अधिकारी नगरपरिषद एवं नगरपालिका वीसी के जरिये बैठक में मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे