Advertisement

Advertisement

कंज्यूमर केयर अभियान के तहत अनियमितता पर हुई कार्रवाई

 

कंज्यूमर केयर अभियान के तहत अनियमितता पर हुई कार्रवाई

श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कंज्यूमर केयर अभियान के तहत जिले में सोमवार को भी कार्यवाही जारी रही। कार्रवाई के दौरान एक मिष्ठान भण्डार पर अनियमितता पायी गई। इस पर नियमों के तहत प्रकरण दर्ज कर दण्डराशि राजकोष में जमा करवाई गई।

विधिक माप विज्ञान अधिकारी श्री अमित चौधरी ने बताया कि रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्व पर मिठाई, सूखे मेवे व बेकरी उत्पादों के वजन में ख़ाली डिब्बे का वजन तौलने की तथा कम तौलने की ग़लत प्रथा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग सचिव श्री भास्कर सावंत के निर्देशन में व नियंत्रक श्री राजेंद्र विजय के पर्यवेक्षण में राज्यभर में कंज्यूमर केयर अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 व इसके अंतर्गत बनाए गए नियमों और डिब्बाबंद वस्तुएँ नियमों 2011 की पालना व प्रवर्तन सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीगंगानगर ज़िला रसद कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी श्री संदीप गौड़, प्रवर्तन निरीक्षक श्री धर्मपाल व विधिक माप विज्ञान अधिकारी श्री अमित चौधरी के संयुक्त जाँच दल द्वारा श्रीगंगानगर में फ़र्मों पर जाँच की गई। जाँच के दौरान बीकानेर मिष्ठान भण्डार पर अनियमितता पाई गई। इस पर नियमों के तहत प्रकरण दर्ज कर दण्डराशि राजकोष में जमा करवाई गई ।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान इन नियमों के तहत उलंघन करने वाली फ़र्मों के ख़िलाफ़ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement