एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन’
अनूपगढ़। देशभर में मादक द्रव्यों के सेवन जैसे गंभीर समस्या से निपटने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान का संचालन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 5वें वर्ष में प्रवेश होने के उपलक्ष में प्रदेश की सभी शिक्षण संस्थाओं एवं सार्वजनिक संस्थानों द्वारा विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम 12 अगस्त 2024 से 15 अगस्त 2024 तक किए जाएंगे। इसी क्रम में सोमवार को सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम स्टेडियम अनूपगढ़ में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा उपस्थित सभी कार्मिकों एवं बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई।
अनूपगढ़ क्षेत्र में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकने में छात्रों की भूमिका के बारे में बताया गया तथा साथ ही स्वयं, अपने परिवार एवं अपने आसपास के लोगों को नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिये आह्वान किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी रोशन लाल, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार, कॉलेज शिक्षा विभाग से राजपाल झोरङ, भारत स्काउट एंड गाइड प्रभारी राजाराम डाल, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अरविंद बिश्नोई, छात्रावास अधीक्षक प्रदीप पूनिया एवं इंद्रजीत पूनिया और शिक्षा विभाग एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अन्य कार्मिक मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे