*परिजनों व सर्वसमाज ने धरना लगाया,देर रात दर्ज हुआ मुकदमा*
समेजा कोठी।पुलिस थाना के गांव 3 एलपीएम के नरेंद्र कुमार मेघवाल की करीब एक सप्ताह पूर्व हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में आरोपियों पर मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग को लेकर मृतक के परिजन व सर्व समाज ने पुलिस थाने के सामने धरना बुधवार को शुरू किया था।पुलिस पर मामले में गंभीरता से कार्यवाही नहीं करने का आरोप परिजनों ने लगाया।जबकि संदिग्ध हालात में शव मिलने के दिन ही मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई थी।पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने का विश्वास दिलाकर ,शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार करवा दिया।लेकिन सप्ताह बीत जाने पर भी ठोस कार्रवाई नही होने से मृतक के परिजनों ने सर्वसमाज के साथ धरना शुरू कर दिया।बीते दिन समाज के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और देर रात 4 जनों के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ समेजा थाने में मामला दर्ज हुआ।मामले की जांच सीओ अन्नू विश्नोई को सौपी गई हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे