समेजा कोठी। पिछले दिनों थाना क्षेत्र के 3 एलपीएम के नरेंद्र कुमार मेघवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में सर्व समाज के धरना प्रदर्शन के बाद दर्ज हुए मुकद्दमे में धीमी गति से जांच से आक्रोशित ग्रामीणों,परिजनों,सर्व समाज के लोगों ने बुधवार को समेजा थाने के सामने विशाल प्रदर्शन किया।पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस कर्मचारियों को हटाने,आरोपियों को 302 में गिरफ्तार करने,राज्य सरकार से आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगे रखी साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग कर रहे हैं।पीड़ित को न्याय दिलाने को लेकर सर्व समाज के आह्वान पर धरना स्थल पर सैंकड़ों की संख्या पर लोग पहुंचे।वक्ताओ ने बारी बारी से सभा को सम्बोधित करते हुए पुलिस पर जांच में देरी व निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाया।इसी बीच सभा स्थल पर समेजा थाना अधिकारी,नायब तहसीलदार परिजनों से वार्ता करने के लिए पहुंचे लेकिन समाज के लोगो ने एसपी से वार्ता करने की बात कहकर वार्ता के लिए मना कर दिया।आक्रोशित सर्व समाज के लोगों ने पुलिस थाने का मुख्य प्रवेश द्वार को भी बीच में बैठकर अवरुद्ध किया।मृतक के परिजन शीघ्र न्याय की मांग को लेकर धरना स्थल पर आमरण अनशन पर बैठ गए।सुरक्षा व्यवस्था के लिए अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर तैनात रही। खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की वार्ता सफल नही हुई थी धरना प्रदर्शन चल रहा था।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे