सीएम ने किया गंगानगर विधायक सेवा केंद्र के डिजिटल एप का शुभारंभ
.विधायक जयदीप बिहाणी के नवाचार की मुख्यमंत्री ने की सराहना
श्रीगंगानगर। राज्य के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी के विधायक सेवा केंद्र के डिजिटल एप का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री निवास पर हुए इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा एवं अन्य विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने विधायक श्री जयदीप बिहाणी के इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह के डिजिटल एप बनाने चाहिए। इस तरह के डिजिटल एप के जरिए प्रदेश के लोग अपने विधायकों को शिकायतों और समस्याओं से रूबरू करवा सकेंगे। आने वाले समय में राजस्थान के नागरिकों को काफी लाभ होगा।
विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने बताया कि विधायक सेवा केंद्र डिजिटल एप पर श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र के विकास से संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत, सहायता एवं सुझाव आम लोग अब घर बैठे दर्ज करवा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री जयदीप बिहाणी ने विधायक बनने के बाद विधायक सेवा केंद्र पहले से ही संचालित कर रखा है। विधायक सेवा केंद्र में आने वाले तमाम लोगों की शिकायत, सहायता और सुझावों को बाकायदा दर्ज कर उन्हें संबंधित विभागों में भिजवाया जाता है तथा समस्याओं का समाधान किया जाता है
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे